Wednesday, August 1, 2012

भारतीय सेना में 360 करोड़ का राशन घोटाला

नई दिल्ली।। अनुशासित और ईमानदार मानी जाने वाली सेना में घोटाले के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। सेना प्रमुख को घूस की पेशकश के बाद अब सेना में राशन घोटाला का पर्दाफाश हुआ है। यह घोटाला रक्षा मंत्रालय के आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है।

सेना की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालों में सेना में फौजियों को खाना खिलाने के नाम पर करीब 360 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना में 12 लाख जवान हैं, लेकिन सेना में पिछले 10 सालों में करीब 14 लाख फौजियों को खाना खिलाने के लिए पैसा खर्च किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 सालों में करीब 4 लाख फौजियों ने खाने के पैसे लिए, वहीं करीब 10 लाख सैनिकों को खाना खिलाने पर पैसा खर्च किया गया। अहम सवाल यह है कि जहां सैनिकों की कुल संख्या ही 10 लाख है वहां पर 14 लाख सैनिकों को खाना कैसे खिलाया गया?

रिपोर्ट में सेना में हुए इस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए इसकी जांच की सिफारिश की गई है।

साभार
नवभारत टाइम्स, नवभारतटाइम्स.कॉम, 1 Apr 2012
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12489881.cms

No comments:

Post a Comment