Sunday, February 17, 2013

हेलिकॉटर घोटाला: राजीव त्यागी की थी अटल बिहारी से नजदीकियां?


नई दिल्ली/लखनऊ।। हेलिकॉप्टर सौदे में जिन 3 त्यागी भाइयों का नाम आया है उनमें से एक डॉक्टर राजीव त्यागी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ का काम-काज देखते थे। यह बात एक अंग्रेजी बिजनस अखबार के साथ बातचीत में अटल बिहारी के दामाद रंजन भट्टाचार्य ने स्वीकार की है। राजीव त्यागी ने बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी और मुस्लिम नेताओं के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। साथ ही 1984 में जब बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से चुनाव लड़ा था, तो उन्होंने अमिताभ की भी मदद की थी।

लखनऊ में बाबरी मस्जिद से जुड़े कई मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजीव त्यागी खुद को अटल बिहारी के नुमाइंदे के तौर पर पेश करते थे। त्यागी ने लखनऊ के कई ऐसे मुस्लिम धार्मिक नेताओं से संपर्क साधा, जो अयोध्या मुद्दे पर सक्रिय थे। वह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे के समाधान के लिए मुस्लिम धार्मिक नेताओं की अटल बिहारी के साथ मीटिंग करवाना चाहते थे।

ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी के संयोजक और हाई कोर्ट के सीनियर वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे, तो त्यागी ने उनसे 2 बार संपर्क साधा था। वह बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मुद्दे का समाधान चाहते थे। जिलानी ने त्यागी को यह कहकर अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने से मना कर दिया कि वह इस मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं चाहते थे।

अंग्रेजी बिजनस अखबार के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य ने भी यह बात स्वीकार की है। रंजन भट्टाचार्य ने बताया, 'लखनऊ दौरे के वक्त मेरी राजीव त्यागी से कभी-कभार लालजी टंडन के दफ्तर में मुलाकात हो जाती थी। इसके अलावा मेरा राजीव त्यागी से कोई लेना-देना नहीं है।' गौरतलब है कि बीजेपी नेता लालजी टंडन के दफ्तर से ही अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र का काम-काज देखा जाता था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रमुख सचिव ब्रजेश मिश्र ने 2003 में विवादों में घिरे हेलिकॉप्टर के मानक बदलवाने के लिए तत्कालीन वायुसेना प्रमुख को चिट्ठी लिखी थी। अब इटली की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि तीनों त्यागी भाइयों - राजीव त्यागी, संजीव त्यागी और संदीप त्यागी - पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार हैं।

अगस्तावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर रिश्वतकांड में घूस की रकम कैसे किसको पहुंची, इसका पूरा जिक्र इटली पुलिस की जांच रिपोर्ट में है। इटली पुलिस ने यह जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है। इसी के आधार पर फिनमेकनिका के सीईओ जूसिपी ओरसी को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, 3546 करोड़ रुपए के हेलिकॉप्टर सौदे में 362 करोड़ रुपए की घूस दी गई। इस घूस में से 217 करोड़ रुपए की रकम क्रिस्चन मिशेल नाम के कारोबारी को मिली, जिसने इसे कई लोगों को बांटा। इसके अलावा भारत के पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदारों को 72 लाख 39 हजार नकद दिए गए।
साभार
टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2013, 05.16PM IST
परवेज इकबाल सिद्दीकी
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/helicopter-scam-one-of-tyagi-brothers-flaunted-atal-links-tried-to-broker-ayodhya-peace/articleshow/18528668.cms

No comments:

Post a Comment