Sunday, February 17, 2013

हेलिकॉटर घोटाला: कांग्रेस भी झुकने को तैयार नहीं


हेलिकॉप्टर सौदे में रिश्वत के मामले पर घिरी कांग्रेस भी हर आरोपों का जवाब देने की मुद्रा में हैं। पार्टी ने स्टैंड लिया है कि यह सौदा एक ऐसी प्रक्रिया थी, जो एनडीए के शासनकाल से शुरू हुई। अब जब गड़बड़ी पकड़ में आई, तो सरकार ने तुरंत कार्रवाई की।

खास बात यह है कि पार्टी नेताओं को तथ्यों के साथ दुरुस्त रहने को कहा गया है कि ताकि वे बचाव कर सके। दरअसल सरकार पिछली गलतियों से सीख लेते हुए शुरू से इस मुद्दे पर हर जवाब देने को खुद को तैयार दिख रही है।

सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने इस मामले की तुलना बोफोर्स से करने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बीजेपी मामले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। तिवारी ने कहा कि जैसे ही सरकार को मामले का पता चला, तुरंत कार्रवाई की गई। वहीं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चूंकि यह मामला दूसरे देश से भी जुड़ा है, ऐसे में जांच पूरा करने में वक्त लग सकता है।
साभार
नवभारत टाइम्स | Feb 15, 2013, 09.17PM IST
प्रस।। नई दिल्ली
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/vvip-helicopter-scam/articleshow/18519712.cms

No comments:

Post a Comment