Thursday, March 28, 2013

हेलिकॉप्टर खरीद पर फैसला टला

रक्षा मंत्रालय की रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की सोमवार को हुई बैठक में थलसेना और वायुसेना के लिए करीब एक अरब डॉलर की लागत से 197 लाइट हेलिकॉप्टरों की खरीद पर फैसला टाल दिया गया। रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्रालय और तीनों सेनाओं के आला अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें तीनों सेनाओं के लिए छह हजार करोड़ रुपये की लागत वाले दूसरे रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई।

उल्लेखनीय है कि यह बैठक 197 हेलिकॉप्टरों की खरीद पर अंतिम मुहर लगाने के इरादे से ही बुलाई गई थी, लेकिन इटली की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से हेलिकॉप्टरों की खरीद में थलसेना के एक ब्रिगेडियर द्वारा 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपों के बाद रक्षा मंत्रालय ने खरीद के बारे में फैसला टाला है।

मंत्रालय ने इस बारे में इटली की सरकार से पूरी जानकारी मांगी है। बैठक में रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से कहा कि हथियारों की खरीद के दौरान तकनीकी परीक्षण में पूरी पारदर्शिता बरतें।

उल्लेखनीय है कि 197 हेलीकाप्टरों की खरीद में रूसी और यूरोपीय हेलिकॉप्टर होड़ ले रहे हैं। अगस्ता हेलिकॉप्टर को पहले ही तकनीकी आधार पर होड़ से बाहर कर दिया गया था, लेकिन यह सौदा जीतने के लिए भारी लॉबिइंग चल रही थी।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक थलसेना के लिए 15 सौ करोड़ रुपये की लागत से लाइट सपोर्ट वीक, नौसेना के मरीन कमांडो के लिए 17 सौ करोड़ रुपये की लागत से स्पेशल ऑपरेशंस वेसल और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की लागत से राहत व बचाव (एसएआर) उपकरण खरीदने को मंजूरी दी गई।

थलसेना के लिए आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर और नौसेना के लिए 450 करोड़ रुपये की लागत से कैडेट ट्रेनिंग शिप भी खरीदे जाएंगे। इसके अलावा वायुसेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से डार्नियर टोही और परिवहन विमान खरीदने को भी मंजूरी दी गई।\
साभार
नवभारत टाइम्स | Oct 29, 2012, 10.52PM IST विशेष प्रतिनिधि ।। नई दिल्ली
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/india-seeks-details-on-copter-deal/articleshow/17010393.cms

No comments:

Post a Comment