Tuesday, May 21, 2013

भूखंड घोटालों का नोएडा-3

सिंचाई विभाग की अरबों की जमीन बिक्री घोटाला
जून 2012 में सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने माया सरकार द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन बिल्डरों को बेचने की जांच के आदेश दिए। श्री शिवपाल के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी ने सिंचाई विभाग की लगभग 20 हजार करोड़ रुपए कीमत की जमीन बिल्डरों को कौडि़यों के दाम बेच दी। ये जमीनें नोएडा को माया सरकार ने स्थानांतरित की थीं।

शिवपाल ने विधानसभा में जानकारी दी कि सिंचाई विभाग की जमीन वापस लेंगे और आरोपियों को जेल भेजेंगे। शिवपाल ने माया के चहेते अफसरान नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन अध्यक्ष मोहिंदर सिंह और सीईओ कैप्टन एसके द्विवेदी के नाम लिए बिना आरोप लगाए कि पहली नजर में लगता है कि घोटाले में ये शामिल थे। दोषी चाहे किसी पार्टी से क्यों न हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

शिवपाल ने आरोप लगाया कि घोटालेबाजों पर तत्कालीन सिंचाई मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और मुख्यमंत्री मायावती का वरदहस्त था।

No comments:

Post a Comment