Wednesday, June 19, 2013

पीडब्ल्यूडी के क्लर्क चिखालीकर के पास 14 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

मुंबई॥ कथित रूप से 22000 रुपये की रिश्वत लेने पर अपने सहकर्मी के साथ गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग ( पीडब्ल्यूडी ) के कार्यकारी अभियंता सतीश मधुकर चिखालीकर के पास 14 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का पता चला है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) के प्रमुख शशिकांत महावरकर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मधुकर के पास नांदेड की गुजराती कॉलोनी में 23.71 लाख रुपये कीमत का एक मकान भी है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कथित रूप से मधुकर के पास अपने एक रिश्तेदार सुभाष गणेश कुलकर्णी के नाम से कृषि भूमि , भूखंड और मकान हैं।

मधुकर और पीडब्ल्यूडी के शाखा अभियंता जगदीश मगन वाघ को 30 अप्रैल को कथित रूप से एक ठेकेदार से 22000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। दोनों 10 मई तक पुलिस हिरासत में है। एसीबी के सूत्रों ने बताया कि एसीबी अधिकारियों ने दोनों के आवास स्थलों और बैंक लॉकर की तलाशी ली और ऐसे दस्तावेज़ बरामद किए जिनसे उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक धन होने पता चलता है।

महावरकर ने कहा कि मधुकर के पास परभणी , जालना , लातूर , अहमदनगर , नवी मुंबई , पुणे , औरंगाबाद और नांदेड में संपत्तियां है और अधिकारियों से उसकी पूंजी की जांच करने के लिए कहा गया है। मधुकर के आवास से मिली डायरी की भी जांच की जा रही है। इस बीच वाघ के पास 47.13 लाख रुपये नकद , 31.58 लाख रुपये कीमत का 1117 ग्राम सोना , आठ लाख रुपये की एफडी और भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। उसके पास से कुल 86.71 लाख रुपये की संपत्ति का पता चला है।
साभार:
नवभारत टाइम्स | May 8, 2013, 01.26AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/19938266.cms

No comments:

Post a Comment