Thursday, June 20, 2013

क्रिकेट बुकी ने मॉडल्स के आभूषण गिरवी रखे

आईपीएल में मुंबई और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद सट्टे की मंडी में अब बुकीज ने अपने काम करने की मोडस ऑपरेंडी ही बदल दी है। अब मुंबई के तमाम बुकीज ने पंटरों से अडवांस रकम व आभूषण गिरवी रखने शुरू कर दिए हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बुधवार को एनबीटी को बताया कि बहुत से मॉडल्स पहले दारा सिंह के बेटे विंदू के जरिए सट्टा खेलते थे। विंदू ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस से वायदा किया कि अब वह क्रिकेट को देखेंगे तक नहीं। जमानत मिलने के बाद अपनी यह बात उन्होंने मीडिया के जरिए सार्वजनिक भी की। इसी के बाद कई मॉडल्स ने एक महिला के जरिए दहिसर के कंदारपाडा इलाके में रहनेवाले एक बुकी से एक महिला के माध्यम से संपर्क किया। यह महिला भी मॉडलिंग के बिजनेस में है।

क्राइम ब्रांच को पता चला है कि दहिसर के बुकी ने उन मॉडल्स से कहा कि वह चैंपियनशिप ट्रॉफी में तभी बेट लेगा, जब ये मॉडल्स अपने गहने डिपॉजिट करवाएं। कई मॉडल्स ने ये आभूषण उसके पास गिरवी भी रखवा दिए हैं। क्राइम ब्रांच इस बुकी की तलाश कर रही है।

पहले अमूमन पूरे टूर्नामेंट के बाद हिसाब- किताब होता था, पर क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, चैंपियंस ट्राफी में बुकीज और पंटर अब रोज मैच खत्म होते ही हिसाब- किताब कर रहे हैं।

26 तक कस्टडीमुंबई क्राइम ब्रांच ने जिस रितेश नरेश बंसल नामक बुकी को दिल्ली से मंगलवार को गिरफ्तार किया था, उसे बुधवार को किला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 26 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के केस में जो पवन और संजय जयपुर वॉन्टेड हैं, उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर अब 3 जुलाई को सुनवाई होगी।
साभार
नवभारत टाइम्स | Jun 20, 2013, 05.30AM IST सुनील मेहरोत्रा ॥ मुंबई।।
http://navbharattimes.indiatimes.com/mumbai-crime/Cricket-Bucci39s-Jewelry-pledged-models/articleshow/20670385.cms

No comments:

Post a Comment