Friday, July 19, 2013

सांई ग्रुप के सुप्रीमो बाला साहेब के खिलाफ कानपुर में FIR दर्ज

साईं ग्रुप के गोरखधंधे के खुलासे की कड़ी में साईं प्रकाश के सीएमडी पुष्पेन्द्र बघेल के बाद अब साईं प्रसाद ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी और सुप्रीमो बाला साहेब भापकर सहित  एक दर्जन लोगों के खिलाफ कानपुर के नौबस्ता थाने में एक FIR दर्ज कराई गई है।

कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी बबलू कश्यप ने शनिवार थाने में साई प्रसाद ग्रुप के सीएमडी बाला साहेब भापकर,सीईओ एसएल श्रीवास्तव, वाइस प्रेसीडेंट संजय राय, जोनल अधिकारी शीशपाल यादव, एसआरएम देवदत्त चौधरी, कंट्री टीम कंट्रोलर डॉ.अशोक, डॉ. एके दीक्षित, तरुण यादव, जीपी यादव, ब्रांच मैनेजर निकेत जैन व एसआरएम मुंकद के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
बबलू का आरोप है कि कंट्री टीम कंट्रोलर डॉ. अशोक ने 17700 रुपया साईं प्रसाद प्रापर्टीज में लगवाया था। जिसके लिए कहा था कि यह पैसा तीन साल में दो गुना, पांच साल में तीन गुना व सात साल में पांच गुना हो जायेगा। साथ ही जमीन का एग्रीमेंट भी होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नौबस्ता पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की है।

साथ ही पुलिस ने साईं प्रकाश ग्रुप से सीएमडी पुष्पेंद्र बघेल व धर्मवीर से रिमांड के दौरान पूछतांछ में लगे सबूतों के आधार पर पड़ताल तेज कर दी है। इसी के चलते साईं ग्रुप से जुड़े दफ्तरों में स्थानीय पुलिस के माध्यम से प्रपत्रों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करा दी गई है। वहीं साईं ग्रुप से जुड़े अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने भी पैरवी तेज कर दी है।

साभार:
Thursday, March 7, 2013
Posted by Rajawat at 7:46 AM
http://mlmnewspapers.blogspot.in/2013/03/fir-fir.html

No comments:

Post a Comment