Sunday, October 6, 2013

कलेक्टर के फोन पर डरे पत्रकार नेता



ग्वालियर में चिटफंड कंपनियों एवं उनके दूसरे व्यापारों को सील करने के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने दैनिक अखबार परिवार टुडे और केएमजे न्यूज चैनल पर भी ताला जड़ दिया। जिस कारण इन दोनों मीडिया हाउसों के करीब दो सैकड़ा लोग बेरोजगार हो गए और केएमजे न्यूज चैनल के राजीव अग्रवाल फूलबाग परिसर के जल बिहार में सभी बेरोजगार पत्रकारों को एकत्र कर बैठक का आयोजन कर लिया। 

जब कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने राजीव अग्रवाल से फोन पर पूछ लिया कि क्यों राजीव मेरे खिलाफ पत्रकारों को भड़का रहे हो। इतना कहते ही राजीव की हालत पतली हो गई और वो बोल पड़े नहीं साहब हम सब तो जेडे को श्रद्धांजलि देने इकठ्ठ हुए है। बस नेताजी की बैठक खत्म हो गई।
साभार
http://www.sabkikhabar.com/archive/index.php?news=25

No comments:

Post a Comment