Tuesday, December 3, 2013

2जी घोटाला : 1029 याचिकाओं से कोर्ट नाराज


2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की सुनवाई में हाई प्रोफाइल आरोपियों की तरफ से दायर 1 हजार से ज्यादा अंतरिम याचिकाओं से नाराज अदालत ने कहा है कि कोर्ट के कीमती समय को बर्बाद करने और मामले में कुछ जरूरी मुद्दों पर अदालत की राय पहले ही जानने का दबाव बनाने की मंशा से ऐसा किया गया है।

अदालत ने कहा कि मामले में मुकदमे का सामना कर रहे आरोपियों ने अभी तक 1029 आवेदन डाले हैं और लगता है कि वे अदालत को दस्तावेजों के बोझ से डुबाना और दबाना चाहते हैं।

टेलिकॉम लाइसेंस व स्पेक्ट्रम की कीमत व अन्य मामलों से संबंधित दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय से मंगाने के लिए दो अलग-अलग अर्जियों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह टिप्पणी की।

सीबीआई के स्पेशल जज ओ. पी. सैनी ने आरोपियों के इस तरह के आवेदन बार-बार देने पर सवाल खड़ा किया। खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए स्पेशल जज ने कहा कि आरोपी चाहते हैं कि जैसे भी हो अदालत कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचारों का पहले ही खुलासा कर दे।
साभार
Dec 3, 2013, 09.00AM IST, वस, नई दिल्ली
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/2g-1029-appeals-court-angry/articleshow/26755023.cms

No comments:

Post a Comment