Tuesday, December 3, 2013

ये हैं सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले


देश में कौन सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देता है- इस बारे में ज्यादातर लोग बॉलिवुड एक्टर्स और क्रिकेटर्स का नाम ले सकते हैं। पर आईटी विभाग ने एक आरटीआई के जवाब में जिन लोगों का खुलासा किया है उनमें से कइयों के नाम भी शायद पहले ज्यादा नहीं सुने गए हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल के सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में इनकम टैक्स विभाग ने पर्सनल और ट्रस्ट समेत कई कैटिगरियों में टैक्स देने वालों का खुलासा किया है। इसके मुताबिक व्यक्तिगत श्रेणी में एक अनजान शख्स शिरीन टैक्स देने वालों में टॉप पर हैं। कमल स्पांजी स्टील ऐंड पावर के निदेशक कमलजीत सिंह अहलूवालिया तथा प्रशांत अहलूवालिया 2011-12 के लिए 'व्यक्तिगत श्रेणी' में शीर्ष 10 आयकरदाताओं में हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं। ये दोनों निदेशक कोयला घोटाले में सीबीआई जांच के घेरे में भी है। इसी तरह दक्षिण भारत के विवादास्पद लॉटरी डीलर सैंटियागो मार्टिन टैक्स देने वालों में सातवीं पॉजिशन पर हैं।

आयकर विभाग के आंकडों के अनुसार कडप्पा के सांसद वाई एस जगमोहन रेड्डी 10 शीर्ष आयकर दाताओं में तीसरे पायदान पर हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रशांत कुमार अहलूवालिया सूची में नौवें स्थान पर है। व्यक्तिगत श्रेणी में 2011-12 में अन्य शीर्ष आयकरदाताओं में राममूर्ति प्रवीण चंद्र, असीम घोष, इंद्राणी पटनायक, मंसूर निजाम पटेल तथा बविहाली रुद्रगौडा शामिल हैं।

'ट्रस्ट' कैटिगरी में 10 शीर्ष करदाताओं में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शामिल है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तथा बैंक एसबीआई 'कंपनी' श्रेणी में शीर्ष करदाताओं में शामिल हैं।

'आर्टिफिशियल ज्यूरिडिशियल पर्सन' श्रेणी में ऑयल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बोर्ड पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट, एपी ग्रामीण विकास बैंक, बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, प्रथम बैंक, टोयोटा मोटर्स कॉर्पोरेशन तथा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शामिल हैं।

पर्सनल कैटिगिरीः
शिरीन
कमलजीत सिंह
वाई एस जगमोहन रेड्डी
राममूर्ति प्रवीण चंद्र
असीम घोष
इंद्राणी पटनायक
एस मार्टिन
मंसूर निजाम पटेल
बविहाली रूद्रगौ

आयकर विभाग ने सभी श्रेणियों में शीर्ष 10 करदाताओं का खुलासा किया है।
इंडिविजुअल : शिरीन
ट्रस्ट : बीसीसीआई
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनीः ओएनजीसी , एसबीआई
आर्टिफिशियल ज्यूरिडिशयल पर्सनः ऑइल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट
असोसिएशन ऑफ पर्सनः इफ्को
साभार
Dec 3, 2013, 09.00AM IST
भाषा, नई दिल्ली:
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/these-are-the-highest-income-tax-/articleshow/26754601.cms

No comments:

Post a Comment