Friday, February 28, 2014

सहारा शहर में पुलिस, नहीं मिले सुब्रत रॉय

निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये वापस न करने के मामले में पुलिस गैरजमानती वॉरंट लेकर गुरुवार को लखनऊ स्थित सहारा शहर पहुंची, इधर सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर करके पेश न होने के लिए बिना शर्त माफी मांग ली। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि वह 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। उन्होंने गैरजमानती वॉरंट कैंसल करने की भी मांग की।

सहारा शहर में पुलिस ने ढाई घंटे तक सुब्रत रॉय की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने कुछ देर के लिए 270 एकड़ में फैले सहारा शहर में लोगों के आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी थी। सहारा अस्पताल की भी तलाशी ली। वहां सुब्रत रॉय की बीमार मां और परिजन मौजूद थे। लेकिन सुब्रत वहां भी नहीं थे। 

गोमती नगर के इंस्पेक्टर अजित सिंह चौहान ने बताया कि हमने सहारा शहर के एक-एक कमरे की तलाशी ली। सुब्रत रॉय अंदर नहीं थे, लेकिन उनके परिजन मौजूद थे। परिजनों से पूछा गया तो उनका जवाब था कि वह यहां नहीं हैं। अब उनकी तलाश में लखनऊ के उनके अन्य ठिकानों पर रेड डाली जाएगी।
लखनऊ के एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करके जेल भेजने को नहीं कहा है। उन्हें 4 मार्च को पेश करने के निर्देश दिए हैं। मैंने पुलिस अफसरों को गैर जमानती वॉरंट तामील करने को कहा है। इसी सिलसिले में गोमतीनगर पुलिस सहारा शहर गई थी।
एक्शन में पुलिस
3:55 PM पुलिस सहारा शहर पहुंची। गेट खुलवाकर अंदर तलाशी शुरू।
4:45 PM सहारा ग्रुप से जुड़े कई अफसर और कर्मचारी गेट पर पहुंचे।
6:25 PM पुलिस टीम खाली हाथ बाहर आई।
साभार
Feb 28, 2014, 09.00AM IST प्रस, लखनऊ/नई दिल्ली
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/----/articleshow/31121168.cms

No comments:

Post a Comment