Monday, July 7, 2014

मुंबई में रिक्शा-टैक्सी चालकों की ठगी - टर्मिनल टू में प्रवेश के लिए अवैध एंट्री फीस!

मुंबई के नवनिर्मित इंटरनैशनल टर्मिनल से कार्य संचालन को लगभग 4 महीने पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी हवाई यात्रियों में टर्मिनल पर पहुंचने को लेकर कई संशय बरकरार हैं। इसका सीधा फायदा इस मार्ग पर ऑटो-टैक्सी चलाने वालों को मिल रहा है। अधिक पैसा बनाने के चक्कर में इन्होंने टर्मिनल एंट्री फीस का एक नया शिगूफा छोड़ा है। मीटर से भाड़ा वसूल करने का आश्वासन देने के बाद ऑटो चालक यात्रियों को टर्मिनल पर लाते हैं और डिपार्चर लेवल पर जाने के लिए अलग से पैसों की मांग करते हैं। बीते 3 महीनों से कई हवाई यात्री इस बाबत एनबीटी को अवगत करवा चुके हैं।

गौरतलब है कि यह टर्मिनल 4 लेवल में बंटा हुआ हैं, यात्रियों को डिपार्चर के लिए सीधे लेवल 4 पर आना होता है, जिस पर आप सहार एलिवेटेड रोड से होकर आ सकते हैं, लेकिन यदि आप ऑटो रिक्शा से सफर कर रहे हैं, तो आपको सहार रोड से आना होगा।

यहां आने के बाद ऑटो चालक यात्रियों से 50 से 100 रुपये तक अतिरिक्त मांगते हैं, और टर्मिनल की एंट्री फीस का हवाला देते हैं। उनका कहना है कि उनसे यह चार्ज एयरपोर्ट अथॉरिटी ले रही है, इसके पीछे एयरपोर्ट अथॉरिटी का उद्देश्य अवांछित तत्वों के प्रवेश को रोकना हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी एंट्री फीस के नाम पर कुछ भी चार्ज नहीं करती।

सूत्रों के मुताबिक यात्रियों से यह चार्ज उन्हें अराइवल या डिपार्चर लेवल पर ले जाने के लिए ही लिया जाता है। टर्मिनल से कुछ दूर बने पार्किंग पर रुकने की स्थिति में ऑटो चालक चार्ज नहीं करते। यात्रियों के मुताबिक भारी बैगेज होने के कारण वे झंझट से बचने के लिए 'कुछ' पैसा दे देना ही बेहतर समझते हैं।

बीती एक तारीख को मुझे रात नौ के आस पास अपनी मां को लेने एयरपोर्ट जाना था। अंधेरी से तो ऑटो वाला मीटर से चलने को तैयार था पर आधे रास्ते में उसने मुझसे 120 रुपये की मांग की। वजह पूछने पर उसने एयरपोर्ट एंट्री फीस का हवाला दिया, जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझे वही उतारने की धमकी दी।
- निशा सराफ, स्टूडेंट


जून के थर्ड वीक में मैंने अंधेरी से ऑटो लिया, चालक में मुझसे उतरते वक़्त 50 रुपये एक्स्ट्रा मांगे, लेकिन क्योंकि मैं हर दूसरे सप्ताह विदेश जाता रहता हूं, मुझे उसकी चालाकी समझ आ गई और मैंने उसे पुलिस की धमकी दे कर अपना पीछा छुड़ाया।
- अमित झवेरी, व्यवसायी

हमारी तरफ से ऐसा कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैं। यदि ऐसा हो रहा है तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यात्रियों को आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को इसकी शिकायत करनी चाहिए। ऑटो चालक यात्रियों को बेवजह ठग रहे हैं।
- प्रवक्ता, मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी

इस तरह का कोई भी चार्ज नहीं है। यदि कोई ऑटो चालक ऐसा कर रहा है, तो बिलकुल गलत है। यात्रियों को इसकी शिकायत करनी चाहिए। उस ऑटो चालक का बैच नंबर और वाहन का नंबर नोट करके शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। एनबीटी ने हमें इस बाबत जानकारी दी है और हम अपने स्तर पर भी दोषियों की तलाश करेंगे।
- शशांक राव, उपाध्यक्ष ( मुंबई ऑटोरिक्शा मेंस यूनियन )

साभार
नवभारत टाइम्स | Jul 7, 2014, 03.42AM IST, आशिता दाधीच, मुंबई
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/The-entry-fee-to-enter-the-terminal/articleshow/37918213.cms

No comments:

Post a Comment